आंखें भी होती हैं दिल की ज़ुबां… जानें आई मेकअप से जुड़ी सभी जानकारियां – Eye Makeup & Eyeliner
आजकल इंटरनेट पर आए दिन नए नए मेकअप लुक रोजाना वायरल होते नजर आते हैं, जिसे महिलाएं जमकर देखना और क्रिएट करना पसंद भी करती हैं। वहीं कई महिलाएं सिंपल मेकअप करना पसंद करती हैं, तो कई तरह तरह के मेकअप एक्सपेरिमेंट्स करती नजर आती हैं। मेकअप में एक हिस्सा आंखों का भी होता है ।जो बहुत जरूरी भी है।आंखों की खूबसूरती का ज़िक्र हो और उसका क्रेडिट आपके आई मेकअप (Eye Makeup) को न जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता है।
अगर आई मेकअप (Eye Makeup) परफेक्ट हो तो चेहरे के बाकी हिस्सों पर लोगों का ध्यान कम ही जाता है और उनकी निगाहें सिर्फ आपकी खूबसूरत आंखों पर टिक जाती हैं। इसके लिए आपको आई मेकअप की बेसिक डिटेल्स पता होनी चाहिए, जैसे कि आपका आई शेप (Eye Shape) कैसा है, आपके स्किन टोन (Skin tone) पर कौन सा शेड सूट करेगा या फिर आप किस ओकेज़न के लिए आई लाइनर (Eyeliner) का कौन सा स्टाइल चुन रही हैं और मस्कारा (mascara) कैसे एप्लाई कर रही हैं… क्योंकि ये सभी आपको परफेक्ट आई मेकअप देने के लिए जरूरी होते हैं। सबसे पहले हम आंखों के शेप (Eye Shape) के बारे में बात करेंगे वैसे तो आंखों के कई शेप होते है, लेकिन फिर भी कुछ कॉमन शेप जो को आपको आई मेकअप में मदद कर सकते हैं ।
आई शेप के हिसाब से Eye Makeup का चयन
- आलमंड आई शेप (Almond Eye Shape)____
आप दुनिया की उन महिलाओ में से हो ,जिनकी आंखे प्राकृतिक (naturally) रूप से खूबसूरत है। इस आई शेप के लिए लॉन्ग विन्ड फ्लिक या पेस्टल शेड्स जैसे पिंक या और कोई चमकीला पिंक या फिर गोल्डन पिंक बहुत सूट करेगा। लेसेस पर मसकारा लगाकर अपनी आंखो को और भी खूबसूरत बना सकते हैं।
- डिप सेट आई शेप (Deep Set Eye Shape)
इन्हे कोन नही जानता ,डिप सेट आई की बात करी जाए तो करीना कपूर की आंखे भी इसी शेप की है। यह आई शेप आमतौर पर गहरी और थोड़ी धसी हुए होती है।इसमें अच्छी बात यह है ,की इसमें पहले से ही डिफाइंड क्रीज है ।और कोटर्ड ब्रो बोन है।आपको स्मोकी आईस नहीं करना चाहिए,आपकी आंखे के रिम्स को और अधिक सुंदर दिखाने के लिए आप लाइनर का प्रयोग कर सकते है। जैसा की इस पिक्चर में किया है।
- हुडेड आई शेप_____
इस आई शेप मे लीड स्पेस बहुत छोटा होता है। या फिर न दिखने वाला क्रीज होता हैं। ब्राउन ,ब्लैक,पिंक, गोल्डन, मैट शेड के साथ सटल स्मोकी आईस मेकअप आपकी आंखों को डिफाइन करेंगे और डेप्थ देंगे। इसलिए आपको लाइनर को अपर लेश लाइन पर अप्लाई करना है।ताकि अपर लिड पर ध्यान अधिक जाए।
- डाउन टर्न्ड आई शेप (Downturned Eye Shape)_____
डाउन टर्न्ड आई वो आंखे होती हैं,जिनमे आउटर कॉर्नर थोड़े से नीचे झुके हुए होते हैं।अपनी आंखो को खूबसूरत और आउटर एज को और निखारने के लिए आपको कैट आई करना चाहिए या फिर आपको थोड़ा हल्के शेड में लंबा आई शैडो अप्लाई करना चाहिए।
- अप टर्न्ड आई शेप ( Up Turned Eye Shape)____
अगर आपकी आंखों की एज उपर की तरफ पॉइंटेड है तो समझ लीजिए आपके पास एक बेहतरीन आई शेप है। ऐसे में अपनी आंखो को और खूबसूरत रूप से दिखाने के लिए आप कलर्स के साथ एक्सप्रीमेंट कर सकते हो ।आप अपने लोअर लेश पर भी ज्यादा फोकस कर सकते हैं। और भी अनेक प्रकार होते हैं है आंखो के मगर ये कुछ कॉमन शेप थे जिनको हमने देखा ।
स्किन टोन के अनुसार आई मेकअप के लिए शेड का चयन करे (Choose Shade according to your skin tone for Eye Makeup)
आई मेकअप का एक जरूरी हिस्सा है आई शैडो। कई बार आउटफिट से मैचिंग शेड लगाने के चक्कर में हम अपने स्किन टोन को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। जबकि यही हमारे आई मेकअप को बना भी सकता है और बिगाड़ भी। इसलिए आई मेकअप करते समय अपने स्किन टोन का ध्यान ज़रूर रखें। अगर आपकी स्किन टोन डस्की है तो गोल्ड, कॉपर, ब्राउन, ब्रॉन्ज़ और बरगंडी जैसे आई शैडो के शेड्स अपना सकती हैं। आप आंखों में मजेंटा, ब्लू, ग्रीन या फिर कोई निऑन कलर के शेड न लगाएं क्योंकि इससे आपकी स्किन डार्क लगेगी। वहीं अगर आपका कलर करीना कपूर की तरह फेयर है तो आप ब्राइट और नियॉन शेड्स के साथ आईशैडो में ब्राउन, रेड, मैरून और गोल्ड जैसे वॉर्म कलर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
आई लाइनर स्टाइल से बनाए खुबसूरती में रंग (Go with different eyeliner styles )
आंखों की खूबसूरती को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाता है आई लाइनर लगाने का आपका स्टाइल। आई लाइनर लगाने के एक-दो नहीं बल्कि बहुत से स्टाइल्स होते हैं। जैसे कैट आई लाइनर स्टाइल, विंग्ड आई लाइनर स्टाइल, ग्लिटरी आई लाइनर स्टाइल, डबल विंग्ड आई लाइनर स्टाइल, स्मोकी आई लाइनर स्टाइल, डबल आई लाइनर स्टाइल, हाफ सर्कल आई लाइनर स्टाइल, पपी आई लाइनर स्टाइल, थिन आई लाइनर स्टाइल आदि। ये सभी स्टाइल्स अलग- अलग ओकेजंस के हिसाब से आप अपनी आंखों पर ट्राई कर सकती हैं। ये न सिर्फ आपकी आंखों को नया लुक देंगे बल्कि उन्हें सबके बीच अट्रैक्टिव भी बना देंगे।
- कैट आई लाइनर (Cat Eyeliner)
- विंड आई लाइनर (Wind Eyeliner)
- ग्लिटर आई लाइनर (Glitter Eyeliner)
- डबल विंड आई लाइनर (Double Wind Eyeliner)
- स्मोकी आई लाइन (Smokey eyeliner)
- सर्कल आई लाइन (Circle eyeliner)
- थीन आई लाइनर (thin Eyeliner)
आई मेकअप स्टाइल (eye makeup style)___
वैसे तो आंखों के मेकअप के बहुत से प्रकार और स्टाइल होती है।जिसे करके हम आंखो को और भी सुन्दर बना सकते हैं।जैसे की पार्टी आई मेकअप, ब्राइडल आई मैकअप, नॉर्मल आई मैकअप, कॉलेज गर्ल आई मेकअप, जॉब वूमेन आई मैकअप,ओर भी बहुत से प्रकार होते हैं।तो आइए जानते हैं , इन्ही कुछ प्रकारों को_____
- पार्टी आई मेकअप (Party Eye Makeup)__पार्टी में यदि आप ग्लैमर्स लुक चाहते हो तो इसे ट्राई कर सकते हैं। स्मोकी आई के साथ ग्लिटर लगा कर लुक को और इन्हेंस किया जा सकता है।ग्लिटर आप अपने ड्रेस के मुताबिक लगा सकते हैं।ऐसा करने से आपकी आंखे और भी खूबसूरत दिखेगी।
- डार्क ग्लिटर पार्टी आई मेकर मेकअप (dark glitter party Eye Makeup)____आंखों को डिफरेंट लुक देने के लिए यह ट्राय करें।
ड्र्रमैटिक के साथ आंखों को ब्लैक स्मोकी लुक देने के लिए यह अच्छा ऑप्शन है। उपर से ग्लिटर लगा कर लुक को कंप्लीट करे।
- ब्राइडल आई मेकअप( bridal eye makeup)____शादी का दिन हमारे लिए बेहद खास होता है और इस दिन से जुड़े सभी फंक्शन को खास बनाने के लिए हम हर मुमकिन कोशिश को अंजाम देते हैं।आजकल मल्टी-कलर का मेकअप काफी चलन में नजर आ रहा है। अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो इस तरीके का आई मेकअप आप पर बेहद खूबसूरत नजर आएगा।
साथ ही लिप्स के लिए आप न्यूड पिंक टोन के कलर को चुनें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप लिप्स को न्यूड रखेंगी तो आपका आई मेकअप ज्यादा हाइलाइट होकर दिखाई देगा।
- ग्लिटर के साथ गोल्डन लुक _____आजकल ग्लिटर के साथ तरह-तरह का एक्सपेरिमेंट्स करना बेहद पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इसके लिए आपको लिक्विड ग्लिटर आई लाइनर का इस्तेमाल करना होगा। आप चाहे तो इस तरह से सेमी- सर्कल डिजाइन में ग्लिटर लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं अन्यथा आप ब्लैक आईलाइनर लगा कर उसकी आउटलाइन करने के लिए लिक्विड ग्लिटर आई लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह का मेकअप हर स्किन टोन पर खूबसूरत नजर आता है।
- सटल आई मेकअप _____अगर आप आंखो पर ज्यादा कलर न करना चाहे तो एक शानदार सटल आई मेकअप भी कर सकती है ।जिसमे की आपको गोल्डन टच के साथ लाइट कलर यूज करने है।बिलकुल पतली लाइनर लगानी है।आई लेसेज के साथ लुक को पूरा करे।
- सिम्पल और क्लासी आई मेकअप ___अगर आप सिम्पल और क्लासी मेकअप करना पसंद करती हैं तो आप कुछ इस तरीके के आई मेकअप को चुन सकती हैं। इस तरह का मेकअप आप पेस्टल कलर की ऑउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं। साथ ही इस तरह का आई मेकअप व्हाइट और लाइट कलर की ऑउटफिट के साथ बेहद खिलकर दिखाई देता है। ऐसे आई मेकअप के साथ लिपस्टिक के लिए मैजंटाकलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप लाइट पिंक न्यूड कलर की लिपस्टिक भी ट्राई कर सकती हैं।
- सिल्वर आई मेकअप है काफी क्लासी _____इस तरह का आई मेकअप आप कूल टोन के ऑउटफिट कलर के साथ ट्राई कर सकती हैं। अगर आपकी ऑउटफिट का कलर लैवेंडर, ग्रे, ऑरेंज है तो इस तरीके का आई मेकअप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। साथ ही इस तरह के आई मेकअप के साथ आप लिप्स के लिए न्यूड कलर को चुन सकती हैं। आप चाहे तो इस तरह के आई मेकअप के साथ डार्क बोल्ड कलर की लिपस्टिक को भी चुन सकती हैं। ध्यान रहे कि आप लिपस्टिक के लिए किसी भी ब्राइट कलर को बिल्कुल भी न चुनें अन्यथा आपका लुक बेहद भद्दा दिखाई देने लगेगा।
- वर्किंग वुमन आई मेकअप _____अगर आप कोई जॉब करती हैं।तो उसके लिए ज्यादा कुछ मेकअप तो नही करना पड़ता हैं।लेकिन लिकिन एक सिम्पल और सोबर लुक तो जरूर मायने रखता है। ऐसे में आप अपनी आंखो पर ज्यादा कुछ न करके लाइट कलर का यूज करे ।ओर उसके साथ लाइनर भी लगा सकती है।ओर लेसेस को कर्ल करके और भी सिम्पल और सुन्दर लग सकती हैं।
- यदि आप कॉलेज गर्ल है तो , इसे ट्राई जरूर करें। जिस भी कलर की आपने ड्रेस पहनी हो उस टाइप का आई शेड यूज करे और आपके लुक में काफी अच्छा इफेक्ट आएगा।ओर लाइनर , मस्कारा के साथ लुक को कंप्लीट करे।
- लेंस लगाकर आंखो को दे अलग लुक______
आज कल आंखो और भी खूबसूरत दिखाने के लिए तरह तरह के लेंस का ट्रेंड काफी जोरो से चल रहा है। वही कुछ महिलाएं नजर कमजोर होनी पर भी पार्टी वगैरा में कॉन्टैक्ट लेंस का प्रयोग करती हैं। आखें हमारे शरीर का अहम हिस्सा है इसकी खूबसूरती हमारे पूरे लुक को मिनटों में बयां करती है। इसलिए अगर आप भी लेंस के शौकीन है तो लेंस लगाने के बाद अपनी आखों को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती है। इसके लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा।
Tips for eye lens _____
- खूबसूरत आंखें (Beautiful eyes) ____: चेहरे की खूबसूरती आपकी आखों से होती है। जहां आखों की बात होती है वहां ऐश्वर्या राय बच्चन का जिक्र जरूर होता है और ऐसी ही आखों की चाहत हर युवती रखती है। आज कल लेंस का यूज आम बात है हर कोई खूबसूरत दिखने की चाह रखता है। ऐसे में कई बार लड़कियां लेंस को इसलिए अवॉइड करती है क्युकी उन्हे लगता है लेंस लगाने के बाद आई मेकअप नही कर पाएंगी। जबकि ऐसा नहीं है। लेंस लगाने के बाद आप अपनी आखों को बेहद खूबसूरत बना सकती है। बस लेंस लगाने के बाद आपको कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना होता है जैसे -_____
- लैंस लगाने से नहीं होती काजल लगाने में दिक्कत _____मेकअप लड़कियों को बहुत पसंद है वह अपने मेकअप से कोई चांस नही लेना चाहती इसलिए लेंस का यूज कम करती है। उन्हे इस बात का डर रहता है की लेंस लगाने के बाद वह काजल या मस्कारा नहीं लगा पाएंगी जबकि यह गलत है। आप लेंस लगाने के बाद अपनी आखों को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती है। इसके लिए पहले लेंस लगा ले उसके बाद आई मेकअप करें। इससे यह होगा की लेंस के साथ काजल आखों के अंदर नहीं जाएगा। याद रहे लेंस हमेशा स्वस्थ आंखों में ही लगाना चाहिए।
- वाटरलाइन पर लगाए लाइनर_____आप जब भी लाइनर लगाएं तो याद रहे उसे अपनी वॉटरलाइन पर ही लगाएं। अगर आप लेंस लगाने के बाद लाइनर लगती है तो इससे आपकी आखों की खूबसूरती और बढ़ जाएगी।
- क्रीम आई शैडो लगाए_____ आखों में लेंस लगाने से चेहरा उभरा और सुंदर दिखता है साथ ही अगर आप पाउडर आई शैडो के बजाय क्रीम आई शैडो का इस्तेमाल करें। यह ज्यादा समय तक टिकता है और आपकी आंखें आकर्षक नजर आती है।
- 100+ Best सिंपल मेहंदी डिजाइन व न्यू मेहंदी डिजाइन फोटो 2023
- The Ultimate Skin Care Routine Step by Step 2023
- 2023’s Top 50 Best Medium Length Hairstyles for Men
- 2022 Cute Latest Hairstyles for Women
- 2022 Trendy New Hairstyles for Girls :
- 20+ Easy Hairstyles for Girls Kids
- 2022 Best Party Hairstyle For girls
- 15 Best Hairstyle for Girls Short Hair
- 2022 Best Short Haircut for Girls and Women
- 2022 Best Haircuts for Women Long Hair
- 2022 Simple Hairstyles For Girls Easy
4 Comments
Hey, you have written a nice blog which is full of knowledge and learning.
Eye makeup and eyeliner details
Next time I read a blog, Hopefully it does not disappoint me as much as this one. I mean, I know it was my choice to read, however I truly believed you would have something useful to say. All I hear is a bunch of crying about something that you could possibly fix if you werent too busy looking for attention.
I am currently writing a paper and a bug appeared in the paper. I found what I wanted from your article. Thank you very much. Your article gave me a lot of inspiration. But hope you can explain your point in more detail because I have some questions, thank you. 20bet
My hats off for your contribution such a positive learning and response.
Eye makeup article is best