2025 का साल नई और आकर्षक मेहंदी डिज़ाइनों का साल बनने वाला है। हर साल मेहंदी के नए डिज़ाइन्स ट्रेंड में आते हैं, और इस बार सिंपल से लेकर मॉडर्न डिज़ाइनों तक का चलन बढ़ता दिख रहा है। चाहे त्योहार हो, शादी का मौका हो या फिर कोई अन्य खास अवसर, मेहंदी डिजाइन महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने का एक शानदार तरीका है। इस लेख में हम 2025 के कुछ खूबसूरत, सिंपल और नए मेहंदी डिज़ाइनों की जानकारी देंगे, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।
भारतीय परंपरा में मेंहदी आमतौर पर व्रत और त्योहारों का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम आज कुछ सिंपल मेहंदी डिजाइन और न्यू मेहंदी डिजाइन के बारे में मेहंदी डिजाइन फोटो के साथ जानेंगे | मेंहदी न सिर्फ़ महिलाएं लगाती हैं बल्कि पुरुषो में इस चीज की रुचि देखी गई हैं। वैसे तो मेंहदी की लाखो डिजाइन होती है , मगर यहाँ कुछ अरेबिक मेहंदी डिजाइन वो भी मेहंदी डिजाइन फोटो के साथ देख कर सेलेक्ट कर पायेगे |
बेहतरीन सिंपल मेंहदी डिजाइन और न्यू मेहंदी डिजाइन फोटो
- (अरेबिक मेहंदी डिजाइन Arebic design) __यह है सिंपल अरेबिक मेंहदी डिजाइन बहुत ही अच्छी और बहुत ही सुंदर लगती है।
- (राजस्थानी डिजाइन rajsthani design)___यह राजस्थानी डिजाइन है सिंपल और सुंदर लगती है।
.
- (गोलफूल डिजाइन circle flower design)___सुंदर और आकर्षक डिजाइन, मात्र दो गोले (circle) बनाकर उसके उपर पत्ती बनाई जाती है। और थोड़ा सा इसमें अरेबिक मेहंदी डिजाइन का रूप भी झलकता है।
- चोखड़ी मेंहदी डिजाइन (chokhadi disign)___इस मेंहदी में ज्यादा कुछ नहीं बस लाइन बनाकर उसे चोखडी का आकर देकर उसके उपर छोटी छोटी पत्तियां बनाई जाती हैं।
- पारंपरिक मेहंदी डिजाइन (traditional mehndi designs)___ये मेंहदी डिजाइन हमेशा से बनती आ रही हैं। मेंहदी में केरी के आकर की डिज़ाइन हमेशा से उपर रही है । जो कि दिखने में भी बहुत सुंदर होती है।
- सिम्पल अरेबिक मेहंदी डिजाइन (simple arebic design)___इसमें सबसे पहले एक दिल बनाकर शुरुआत होती है ,जो बहुत ही अलग (uniq) भी लगती है। प्यार से भरे दिल वालोँ की ये पहली पसंद होती है ।
- गोलाकार मेहंदी डिजाइन (circle form mehndi design)___इसमें अंगुलियों को पूरा भरकर दो गोले एक के उपर एक बनाकर पूरा किया जाता हैं।
- भरमा मेहंदी डिजाइन (full cover mehandi design)___इसे भरमा मेंहदी डिजाइन कहते है, इसमें बिना कोई जगह खाली रखे डिजाइन को बनाया जाता हैं। इसके बहुत से प्रकार होती है , उनमें से ही एक प्रचलित डिजाईन यह है।
- मोर डिजाइन (peacock mehndi design)___ शानदार मोर वाली डिजाइन, जिसमे सिर्फ एक मोर बनाकर ही खूबसूरत दिखाया जा सकता है।
- राखी स्पेशल मेहंदी डिजाइन (rakhi special design)___यह मेंहदी तो सभी लड़कियों की पसंदीदा होती हैं । आसानी से लग भी जाति हैं, और दिखने में भी बहुत ही आकर्षक लगती हैं।
- सगाई वाली मेहंदी ( engagement mehndi)___सगाई का क्षण भी बहुत महत्वपूर्ण होता हैं , ऐसे मे मेंहदी भी बहुत अहम किरदार निभाती है । तो इस डिजाइन को बनाकर अपने हाथो मे चार चांद लग जाते है।
- फ्लावर पॉट डिजाइन ( flower pot design)___यह राजस्थानी मेहंदी का ही एक रूप होता है। जिसमे बीच केंद्र (centre ) में एक फूल बनाकर अंगुलियों को पूरा किया जाता हैं।
- मॉर्डन मेहंदी कॉलेज डिज़ाइन (modern collage design)___सिंपल और सोबर मेहंदी डिजाइन,जब में कोई छोटा मोटा प्रोग्राम हो तो इसे जरूर लगाना चाहिए । आसानी से कम वक्त में लग जाति हैं।
- मॉडल मेहंदी डिजाइन (model design)___बेहतर मेंहदी। में एक ये भी शामिल है । जिसे हम मॉडल डिजाइन भी बोल सकते हैं ।
- न्यूनतम मेंहदी डिजाइन (newly design)___ न्यून्तम और आसान डिजाइन जिसे हर कोई आसानी से लगा सकता है । न्यू मेंहदी डिजाइन के रूप में लड़कियों के पसंद बनी हुई है ।
- टेस्ले मेंहदी डिजाइन (tesle mehndi design)___ यह बहुत ही आसान डिजाइन है जो हर त्यौहार में अच्छा लगता है |
सिंपल मेहंदी डिजाइन (simple mehandi design)
- बहुत ही आसान और सुंदर डिज़ाइन जिसमे की अंगुलियों में तो एक जैसी ही डिजाइन बनाई जाती है। और उपर हाथ पर एक लाइन बनाकर दोनो तरफ से फूल बनाकर इसे पूरा किया जाता है।इसी तरह से पांच और डिज़ाइन नीचे दे रखी है_____
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
फूल शक्ति मेहंदी डिजाइन
- यदि कोई नया नया मेंहदी सीख रहा है,तो उसके लिए यह डिजाइन सबसे बेस्ट है । बहुत ही ज्यादा आसान होती है ,ये लगाने में भी और लगती भी बहुत प्यारी है। ऐसी ही तीन और मिलती जुलती डिजाइन निचे दे रखी है______
- 1
- 2
पारंपरिक मेंहदी डिज़ाइन (traditional mehndi design)___
- दो मेंहदी के पारंपरिक डिजाइन जिन्हे हम सदाबहार भी बोल सकते है। चाहे बड़ा हो या छोटा ये डिजाइन सभी प्रोग्राम के साथ मेल खाता है,______
- 1
- 2
- यह मेहंदी डिजाइन बहुत ही आसान होती हैं,जो अद्वितीय और रचनात्मक रूप से दिखाती है ।
ट्रेंडिग मेंहदी डिज़ाइन (trending design)___
- यह मेंहदी आज कल का ट्रेंड (trend) बन गए है,जो बहुत ही प्यारी खुलती हैं। जिनके हाथो मे मेंहदी लगाने मे सफाई होती हैं , वह इसे बहुत ही आसानी से लगा लेते है । जो अभी मेंहदी सीख रहा हैं, उसके लिए यह थोड़ी सी मुश्किल हो सकती है। लेकिन इसे मास्टर मेंहदी भी कहते है । यह एक छोटा सा फूल मेंहदी खुलने के बाद दिखने लायक होता है।
- राजस्थानि डिजाइन(rajsthani look)___जिसे की राजस्थानी पहनावे के सब दीवाने होते हैं, ठीक वैसे ही राजस्थानी मेहंदी लुक भी दीवाना कर देता है। इस डिजाइन में एक बहुत ही प्यारा सा फूल बनाकर अंगुलियों को पूरा भरा गया है । जो की बहुत ही आकर्षक लगता हैं।
- बैक हैंड फ्लोरल मेंहदी____यह शुरुआती लोगो के लिए एक साधारण डिजाइन है और पेस्ले के साथ एक फूल की आकृति करते हैं। यह सबसे आसान मेंहदी डिज़ाइन में से एक है,और सामान रूप से सुन्दर भी लगती है।
- फ्रंट हैंड फ्लोरल मेंहदी___जैसे बैक हैंड पर फ्लोरल मेंहदी बहुत ही सुन्दर लगती है।वैसे ही फ्रंट हैंड पर लगाने मैं भी इसका कोई जवाब नही ।
- सेम हैंड मेंहदी डिज़ाइन___ दोनों हाथों में एक जैसी डिजाइन,यह मेंहदी दिखने में बहुत ही अलग(uniq) लगती हैं। दोनो हाथो में दो दो केरी वाली डिजाइन बनाकर उसके बाद चौकड़ी बनाते फिर अंगुलियों पर भी सेम डिजाइन बनाकर इसे पूरा किया जाता है।
- भरमा मेहंदी डिजाइन (full hand design)___भरमा मेंहदी डिजाइन या फिर इसे करवाचौथ वाली मेहंदी डिजाइन भी बोल सकते हैं । मेंहदी सुहाग की ही एक निशानी होती है । और करवा चौथ पर यदि ऐसी भरमा मेहंदी लगाई जाए फिर तो श्रृंगार में और भी खूबसूरती आ जाति है।
- बेलड़ी डिजाइन___यह बहुत ही ज्यादा आसान और रचनात्मक रूप में होती हैं, इसमें सिर्फ एक बेलड़ी जैसी डिजाइन बनानी रहती हैं। जो कि बहुत ही यूनिक(uniq) लगती हैं।
- अर्ध चंद्र कार आकर्षक मेंहदी डिजाइन___इस डिजाइन में हाथ में आस पास की जगह को छोड़कर बीच से चांद जैसी आकृति बनाते है ।जो की दिखने में बहुत ही आकर्षित लगती हैं।
- चौकोर फ्लावर मेंहदी डिजाइन____यह चार पत्ती से बने फूलो को चोखड़ी में डिजाइन के रूप मे बनती है।
अंगुलियों की खूबसूरत मेंहदी डिजाइन__
- यदि आप पूरे हाथो पर मेंहदी न लगाना चाहे तो सिर्फ अंगुलियों पे डिजाइन बना सकते है। सिर्फ अंगुलियों या फिर उससे थोड़ा सा ऊपर डिजाइन बनाकर एक मॉडर्न डिज़ाइन का लुक दे सकते है। इसे स्कूल/कॉलेज वाली लड़कियां खूब पसंद करती हैं। निचे और चार अलग अलग डिजाइन दे रखी हैं_____
- 1
- 2
- 3
- 4
सिंपल केरी डिजाइन
- समय कि बचत के लिए ये दो सबसे खूबसूरत डिजाइन, घर मे यदि कोई प्रोग्राम होता है तो महिलाओ के लिए समय निकलना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है , ऐसे मे इन डिजाइन से बेहतर और कुछ नहीं को न सिर्फ जल्दी बन जाती है बल्कि बहुत ही अच्छी भी लगती है।
- 2
- बड़ी बड़ी मेंहदी डिजाइन___इसमें एक बड़ी सी केरी बनाकर फिर एक के ऊपर एक फूल बनाकर फिर एक केरी फिर एक फूल इसी तरह थोड़ी सी और डिजाइन बनाकर फिर अंगुलियों को भी पूरा भरा जाता है।यह मेंहदी बहुत ही गहरी खुलती हैं।
- आधा फ्लावर(half flower) डिजाइन___बच्चो के लिए सबसे अच्छी डिजाइन है ये , इसे छोटी से छोटी लडकिया भी आसानी से बना सकती हैं।
तीन अंगुली मेंहदीडिज़ाइन____@मेंहदी से बहुत ही बारीकी से की गई डिजाइन इसमें दो अंगुली को खाली छोड़ा जाता है ।यह दिखने में भी बहुत ही अलग(uniq) लगती हैं।
सिंपल फ्लावर और केरी डिजाइन ।
- हाथ फूल मेंहदी डिजाइन(handflower design)____ कोई बोले की उसे सिर्फ हाथफूल बनाना है,तो
इस डिजाइन से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। इसमें एक गोला बनाकर अंदर कुछ आकृति दी जाती हैं। अंगलियो को आधा भरकर कलाई पर भी थोड़ी सी डिजाइन बनाते है ।
- हीना मेंहदी डिजाइन( heena mehndi design)____हीना की दो खूबसूरत मेंहदी डिजाइन आजकल दुल्हन भी अपनी शादी में हीना मेंहदी की ख्वाहिश रखती है ,। इसे हर कोई लगा सकता है। चाहे वो मां हो, चाहे बहन या और कोई भी हो ,यह सभी पर बहुत ही सुन्दर लगती है। निचे एक ओर डिज़ाइन है जो मन को मोह रही है______1
- यह दुल्हन मेंहदी डिजाइन हैं ।यह मेंहदी जब सूखने के बाद निकाली जाती है तो यह हाथों में जान डाल देती है , बहुत ही सुन्दर रचना है।
- सिंपल फुल डिजाइन____एक अंगुली को खाली रखकर दो पत्ती बनाकर उसके उपर फूल बनता है। बारीकी बनी गई इस डिजाइन का कोई जवाब नही है। बहुत सुंदर होती है।
- ज्वेलरी मेंहदी डिजाइन (jwellary mehandi design)____ इसमें एक फूल बनाकर बीच सेंटर में से जोड़ा जाता है, और एक अंगुली को भरकर इसे पूरा किया जाता हैं।
- ट्रेडिशनल मेंहदी डिजाइन______ यह तो बहुत ही आसान होती है।इसमें सिर्फ गोला बनाकर अंदर थोड़ी सी डिजाइन बनाकर इसे खूबसूरती दी जाती है।
- कॉलेज गर्ल मेंहदी डिजाइन(collage girl mehndi design)___यदि हमे कॉलेज मे जाना है ,मेंहदी लगाकर तो बहुत ही यूनिक डिजाइन चाहिए ,।जो की थोड़ी मॉडर्न और सुंदर भी हो तो हम इस डिजाइन को अपने हाथो में बना सकते हैं।और भी कुछ डिज़ाइन है_______
- (1)कॉलेज गर्ल मेंहदी डिजाइन___ये आसानी से बन भी जाति है। ओर खूबसूरत भी लगती हैं।
- कॉलेज गर्ल मेंहदी डिजाइन ( 2)_____बीच मे एक फूल बनाकर आस पास आधा गोला बनाकर फिर एक अंगुली को भरा जाता हैं।
फैंसी मेंहदी डिजाइन_____
ये एक मॉडर्न डिज़ाइन के रूप में है,एक चांद बनाकर फिर उसमे बारीकी से भरकर उसके उपर एक घुमावदार लाइन और फिर कुछ पत्तियां ,आसान और सुन्दर।दो ओर डिज़ाइन इससे मिलती जुलती निचे है_______
- 1
- 2
- वन साइड मेंहदी डिजाइन,_____पूरे हाथ मे मेंहदी जितनी सुन्दर लगती है , वैसे ही आधे हाथ में बनाकर भी सुंदर बनाया जा सकता है।दो फूल बनाकर फिर बीच में से जोड़ा जाए तो कुछ इस तरह की डिजाईन बनती है।जो खूबसूरत के साथ साथ यूनिक भी लगती है।
- बटरफ्लाई मेंहदी डिजाइन___तितली किसे पसंद नहीं होती ।ऐसे में अगर इसे मेंहदी के जरिए हाथो पर बनाया जाए तो खूबसूरती तो आनी ही है । ऐसी ही एक ओर डिज़ाइन भी है_______
- हीना मेंहदी डिजाइन____गेहरे फूल बनाकर फिर बीच में चोखड़ी बनाई जाती है।ओर फिर उंगलियों को भरकर इसे पूरा किया जाता है।जो की बहुत ही आकर्षक लगती है।
- यह डिजाइन चोखड़ी का ही के अलग रूप है।
- झूमर मेंहदी डिजाइन____एक फूल बनाकर फिर झूमर जैसे जोड कर एक उंगली पर मेंहदी बनाते है ।ये स्कूल /कॉलेज के लिए बहुत सुन्दर लगती है।
- झूमर मेंहदी डिजाईन____ये भी झूमर मेंहदी ही है । पर इस डिजाइन मे बीच की दो उंगली को। छोड़कर आस पास की उंगली को भरा जाता है,एक फूल के माध्यम से झूमर बनाकर ।
- फ्लोरल मेंहदी डिजाइन____इसमें एक फूल और एक केरी जैसी डिजाइन बनाते है।जो की बहुत ही आसान होती हैं।
- चौकोर मेंहदी डिजाइन___वैसे तो गोल फूल बनाकर बहुत सी डिजाइन बनती है। पर कुछ अलग करने की कोशिश की गई हैं। जो खूबसूरत और यूनिक लग रही है।
- गोल फूल मेंहदी डिज़ाइन____बारीकी सी बनी गई यह मेंहदी डिजाइन अपने आप में खूबसूरती ला रही हैं। इसी से और मिलते जुलते कुछ अलग से डिजाईन नीच है______
- 1
- ,2
- फूल जाल मेंहदी डिजाइन___जाल मेंहदी डिजाइन भी इस वर्ष चलन में रही है। खासतौर पर जब आपको मेंहदी में ज्यादा भरे हुए हाथ अच्छे न लगे तो यह एक अच्छा विकल्प है।आप इसे फ्रंट और बैक दोनो साइड लगा सकते हैं।
- फूल चैन मेंहदी डिजाइन____चैन मेंहदी डिजाइन भी आपके हाथो को खूबसूरत लुक देती है।यह भी ट्रेंड में है ।पूरा हाथ न भरकर सिर्फ आधा ही भरना हो तो ये मेंहदी बना सकते हैं। पहली बात तो ये की यह आसानी से और जल्दी लग जाती है।ओर इसमें फूलो की चैन बनी हुई है ,जो दिखने में भी सुन्दर लगती है।
- कार्टून मेंहदी डिज़ाइन____बहुत सी लड़कियां अपने हाथो पर दूल्हा दुल्हन ,या और भी बहुत से कार्टून बनाती है।उन्ही में से एक ये भी है , जिसमे पिंजरा बनाया और पक्षी को भी बनाया है।साथ ही में ऊपर कलाई पर भी बहुत ही सुन्दर डिजाइन बनाई गई है।सफाई के साथ बनी यह मेंहदी डिजाइन भी खूब जच रही है।
- जाल मेंहदी डिजाइन_____ये तो बहुत ही सिंपल और आसान सी डिजाइन है ।सिर्फ कलाई पर एक जाली बनाकर एक ऊंगली से जोड़कर बाकी उंगलियों पर सिर्फ छोटी सी डिजाइन बनाई गई हैं।जो को यूनिक और आकर्षिक लग रही है।
- फ्लावरल मेंहदी डिज़ाइन____जिसे ज्यादा डिजाइन भरी हुई नहीं चाहिए ।उनके लिए ये अच्छा विकल्प है,इसमें सिर्फ फूल बनाया गया है ,ओर उन्हें भी खुला रखा गया है।
- फ्री हैंड मेंहदी_____बच्चो के लिए सर्वश्रेष्ठ मेहंदी डिजाइन बीच सेंटर में एक फूल बनाकर , वैसा ही फूल उंगलियों पर भी बना दिया । सिम्पल और सुन्दर,ओर अगर कोई नया नया सिख रहा है , तब भी ये ट्राई कर सकते हैं।
- भरमा हीना मेंहदी डिजाइन_____ बड़ी ही सफाई और खूबसूरती से बनी ये डिजाइन जब किसी त्यौहार पर बनाते है, तो अलग ही झलक दिखती हैं। इसे हम करवा चौथ, दिवाली, राखी,या और भी किसी भी प्रोग्राम में लगा skte हैं।
दिवाली स्पेशल मेंहदी डिजाइन___
- हम भारतीयों के लिए दिवाली का त्यौहार सबसे ज्यादा बड़ा और महत्वपूर्ण होता है ।इस दिन श्रृंगार न करे ऐसा तो हो ही नही सकता ।ओर श्रृंगार के साथ साथ मेंहदी भी के अहम हिस्सा है।तो ऐसे में इस डिजाईन की मेंहदी जिसमे की एक औरत दिया लेकर बैठी है। ऑकेजन के हिसाब से बहुत ही खूबसूरत लगती है।
ईद स्पेशल मेंहदी डिजाईन___
- ईद का चांद तो सभी न सुना होगा और देखा भी होगा ।आज हम ईद की मेंहदी की डिजाइन भी देख लेते है।इस मेंहदी के साथ और भी डिज़ाइन उपलब्ध हैं____
- 1
- 2
- 3
- 4
सिंपल मेहंदी डिजाइन: सरल लेकिन आकर्षक
1. बेल डिजाइन
यह एक क्लासिक डिजाइन है जो हाथ की उंगलियों से लेकर कलाई तक फैला हुआ होता है। यह सिंपल और ट्रेंडी लुक के लिए बेहतरीन है। यह खासकर उन महिलाओं के लिए सही है जो बहुत ज्यादा विस्तृत डिज़ाइन नहीं चाहतीं।
2. अरेबिक मेहंदी डिजाइन
अरबी मेहंदी डिजाइन में मोटे और बड़े पैटर्न होते हैं जो हाथ को खूबसूरत बनाते हैं। ये डिजाइन उंगलियों और कलाई तक सीमित रहते हैं और बेहद सुंदर दिखते हैं।
3. गोल टिकी डिजाइन
सिंपल और खूबसूरत गोल टिकी डिजाइन छोटे अवसरों के लिए परफेक्ट है। यह डिजाइन किसी भी आयु की महिलाओं पर बहुत अच्छा लगता है और खासकर करवा चौथ और तीज के लिए पसंद किया जाता है।
नए और ट्रेंडी मेहंदी डिज़ाइन: मॉडर्न टच के साथ
1. जियोमेट्रिक डिज़ाइन
2025 में जियोमेट्रिक डिज़ाइनों का चलन तेजी से बढ़ेगा। ये डिज़ाइन गोल, त्रिकोण और चौकोर आकृतियों के साथ बनाए जाते हैं जो मॉडर्न लुक देते हैं। यह डिजाइन खासकर युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय हो रहा है।
2. न्यू फ्लोरल पैटर्न
फूलों की डिज़ाइन हर समय ट्रेंड में रहती है, लेकिन अब इसमें नया फ्लोरल टच देखने को मिल रहा है। छोटे फूल, पत्तियां और बेल के पैटर्न वाले डिजाइन 2025 में ट्रेंड में रहेंगे।
3. मिरर मेहंदी डिजाइन
यह एक नया और अनोखा डिजाइन है जिसमें दोनों हाथों पर एक जैसा पैटर्न उकेरा जाता है, जिससे यह एक मिरर इफेक्ट देता है। शादी या किसी फंक्शन के लिए यह डिजाइन बहुत आकर्षक लगता है।
4. ग्लिटर और स्टोन मेहंदी
अगर आप कुछ खास और अलग चाहती हैं, तो ग्लिटर और स्टोन मेहंदी ट्राई कर सकती हैं। यह विशेष अवसरों के लिए बेहतरीन है, और यह शादी और पार्टी में बहुत ही आकर्षक दिखती है।
घर पर आसान मेहंदी लगाने के टिप्स
- सही कोन का चयन करें: ताज़ा और मुलायम कोन का प्रयोग करें ताकि डिजाइन अच्छे से बन सके।
- डिज़ाइन का अभ्यास: पहले कागज पर कुछ सिंपल डिज़ाइनों का अभ्यास करें। इससे आपका हाथ मेहंदी लगाने में तेज और सटीक हो जाएगा।
- मेंहदी सुखाने पर ध्यान दें: सूखने के बाद इसे हल्के हाथों से हटाएं।
- लेमन और शुगर का इस्तेमाल: इससे रंग और भी गहरा आता है।
निष्कर्ष
2025 में सिंपल और नए मेहंदी डिज़ाइन का चलन आपको हर मौके पर स्टाइलिश और आकर्षक बना देगा। इस साल आप अपनी पसंद और अवसर के अनुसार इन डिज़ाइनों का चयन कर सकती हैं और अपने लुक को एक नया ट्विस्ट दे सकती हैं।
- चांद को आकृति बनाकर उसे मेंहदी के रूप में हाथो पर उतारना एक अलग ही कला है ।यह ईद के लिए सब बेस्ट है ।
- आपके लिए कुछ विशेष आर्टिकल्स निचे दिए गए है
- The Ultimate Skin Care Routine Step by Step 2023
- 2023’s Top 50 Best Medium Length Hairstyles for Men
- 2022 Cute Latest Hairstyles for Women
- 2022 Trendy New Hairstyles for Girls :
- 20+ Easy Hairstyles for Girls Kids
- 2022 Best Party Hairstyle For girls
- 15 Best Hairstyle for Girls Short Hair
- 2022 Best Short Haircut for Girls and Women
- 2022 Best Haircuts for Women Long Hair
- 2022 Simple Hairstyles For Girls Easy
- 2023 Top 50+ Best Short Hairstyles for Men
- Top 50+ Best Long Hairstyles for Men
- Top 100+ Best Men’s Hairstyles
- Top 60+ New Mehndi Designs
- 2022 Best Bun Hairstyles (Step-by-Step Guide)
- Top 180 Beauty Parlours in Dehradun
- 15 Easy Hairstyles for Curly Hair ( Step by Step Guide)
- Top 30+ Latest Ponytail Hairstyles
- 2022 Latest Hair Cutting Style for Female
- 2022 Top Trend Bridal Hairstyles
- 2022 Trending Best Hairstyles for Girls
- 7 Beautiful Career/ Job Options in the Salon
- HAIR SALON IN DAHINA
- HAIR SALON IN CHARKHI DADRI
- HAIR SALON IN CHANDIGARH
- HAIR SALON IN AGRA
- BEAUTY SALON IN RISHIKESH BIBIWALA
- BEAUTY SALON IN PATAUDI AND HAILEYMANDI
- BEAUTY SALON IN PANCHKULA
- BEAUTY SALON IN LUCKNOW
- BEAUTY SALON IN MAHENDRAGARH
- BEAUTY SALON IN JHAJHAR
- BEAUTY SALON IN JAIPUR
- BEAUTY SALON IN HISAR
- BEST BEAUTY SALON IN HARIDWAR
- BEAUTY SALON IN GURGAON
- BEAUTY SALON IN FARIDABAD SECTOR 50
- BEAUTY SALON IN DELHI
- BEAUTY SALON IN DAHINA
- BEAUTY SALON IN CHARKHI DADRI